Using Instagram Captions Hindi can also help you express yourself in a more meaningful way. Sometimes, certain emotions or thoughts can be better expressed in your native language like Hindi. By using Hindi captions, you can showcase your personality and connect with your audience on a more personal level.
For those boys and girls who may not know, Instagram captions are the text that accompanies your photo or video post. They can be short or long, but they give you the opportunity to express yourself and provide context to your post. Instagram captions Hindi are captions written in Hindi to increase engagement with Hindi-speaking friends and followers.
Hindi is one of the most widely spoken languages in the world, with over 500 million speakers. By using Hindi captions, you can reach a wider audience and connect with people who may not speak English or other languages. It’s a great way to bridge the language barrier and connect with people on a deeper level.
That’s why we have compiled a list of Instagram Captions Hindi for both boys and girls.
For girls, we have cute, sassy, and Instagram Captions Hindi that will make your posts stand out. For boys, we have motivational, bad-ass, poetic, and humorous captions that will take your Instagram game to the next level. So, whether you’re a content creator, influencer, or just someone who loves Instagram, consider using the Hindi caption that we have compiled in our list of ideas below.
Instagram Captions Hindi
बात करने को तरसा हूँ
आवाज सुनने को तरसा दूंगा. ☝️
कमजोर मैं नहीं मेरा वक़्त है. ⏲️
मे बंदा ही ख़राब हू. 😈
तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह. ❤️
तेरी मेरी कहानी खतम, आज से नयी सुरु. 😎
दिल है ज़िद्दी. 🌸💖
हँस कर जीना दस्तूर है जिंदगी का
यही एक किस्सा मशहूर हैं ज़िंदगी का. 😇
तेरे बिना जीना सिख लिया,
अब तू पेहली फुर्सत मे निकल. 👉
हम वो है जिसे आप कभी भुला नहीं सकोगे. 😌
मुझे तुम्हारे दिल का हक दार बनना है चौकीदार नहीं. 💢
हम जिसे मिलेंगे, वो खुशनसीब होगा. 🌹
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते बस अपने लगते हो. 🌸❤️
हमें बुरा न समझो जनाब
हम दर्द लिखते है देते नहीं.
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं. 😈
उड़े दिल बेफिक्रे. ♥️
मे आशिक़ हू तेरा. 🥰
देख भाई Caption मत देख
कुछ नहीं मिलेगा. 😅
जिन्दगी खेलती उसी से है
जो खिलाडी अच्छा होता है. ☝️
दो ही चीजें अच्छी लगती हैं
एक तू और दूसरा तेरा प्यार. ❤️
पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं. 😇
नायक नहीं, खलनायक ही हू मै. 😎
करोडो कि बस्ती मे एक ही हस्ती है
Ønly One Me. 😘
मोहब्बत हो गई खुद से
जब से सीखा मुस्कुराना दिल से. 🥰
तुम्हे मुस्कुराता देख हम मुस्कुराने लग गए! 🧡
तुझको भुलाके अब जाऊँ कहाँ ❤️🌸
क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा 🥀
Kuch iss tarah 🦋
Befikr bhi hona zaroori h❤️
प्रेम के बस में सब है, सब के बस में प्रेम नहीं!❤️
उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे,,
बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे!!❤️✨
ये मोह मोह के धागे,
तेरी उंगलियों से जा उलझे!✨
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख!✨
ऐसी उलझी नज़र उनसे हटती नहीं…”♥️
तुम ठहरो, आज वक्त को जाने दो 🤍
Catchy Instagram Captions Hindi
- मे अपनी कहानी खुद लिखूंगा.
- जो याद करेगा वही याद रहेगा.
- वक़्त आ गया है अब बदलने का.
- प्यार में धोखा खाये हो तो बिल्कुल सही जगह आये हो.
- हाँ ये मैं हूँ और मेरी कोशिश.
- मंजिल मौत है, सफऱ के मजे लो.
- माहौल का क्या है जब हम चाहेगे तब बदल देंगे.
- भीड़ का हिस्सा नहीं भीड़ का कारण बने.
- चेहरे पर मत आना रफ्तार हमेशा खून में हुआ करती है.
- वक़्त ने तुम्हे बदल दिया और तुमने मुझे.
- हो जाती है बेचैन मेरी रूह एक तेरे ख्याल से ही.
- मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी घुटने टेक दे.
- Smiley चेहरा इतिहास गहरा.
- वक्त सी थी वो, कभी वक्त पर नहीं मिली.
- अब ख्वाहिश नही रही तेरी Life अच्छी चल रही है मेरी.
- हम बचपन से ही बदमाश है!
- रंग तूने दिखाया अब औकात हम दिखाएंगे.
- हमें रिलेशनशिप पसंद नहीं.
- तू की जाने Love मेरा.
- मे सबका और तू सिर्फ मेरी.
- सुन, मिलने को तरसा दूंगा.
- जमाना ख़राब है, मुझे क्या मे खुद हरामी हु.
- लोग क्या कहेगे ये मे कभी नहीं सोचता.
- फ़ॉलो करो या भाड़ मे जाओ.
- तू जाने ना, हम कितने रोमांटिक है.
- जो सोचता हु सिर्फ वही करता हु.
Dangerous Instagram Captions Hindi
शुरुआत से देखने का शोख है
हमे चाहे वो फिल्म हो या दुश्मनो की बर्बादी.
लड़की का चक्कर हो या Fight का मैटर
हम हमेशा सब मैं आगे रहते हैं.
इंसान के कपड़े ही नही
सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए.
सुन बे लोंडे हम से पंगा और
भरी महफ़िल मे दंगा दोनो खतरनाक है.
मुझे में ऐटिटूड नहीं है मेरी Personality ही ऐसी है.
हमारी शराफत का Fayda उठाना बंद कर दो
जिस दिन हम बदमाश हो गये कयामत आ जाएगी.
हम अपने अंदाज में मस्त हैं,
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए.
हम तो बचपन से बिगड़े हुए है
कोई हमारा क्या बिगड़ लेगा.
पसंद करने वालों के “दिल” में और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में.
Insta का बादशाह हुं और FB मेरी queen है.
कोई काफी अकेला है
कोई अकेला ही काफी है.
एक ही उसुल लव करो तो
सच्चा वरना Alone ही अच्छा.
मुझसे नफरत करो इसमें तुम्हारा नुकसान है.
में बुरी आदतों वाला एक अच्छा लड़का हु
तो नफरत वाले भी फ़िदा हो जाते.
पसंद आया तो Dil में रखता हूँ
नहीं तो दिमाग में भी नहीं.
एक तस्वीर जलानी है अभी,
हाँ मगर आँख में पानी है अभी.
सुना है तुम jiddi बहुत हो
मुझे भी अपनी jidd बना लो.
लोग दो नंबर का बताएंगे
हम इतना पैसा कमाएंगे.
अपना तो कोई दोस्त नही है
सब साले कलेजे के टुकडे है.
शक ना करो मेरी हिम्मत पर मैं ख्वाब
बुन लेता हूँ टूटे धागों को जोड़कर.
शादी के बाद दूसरे की Wife
ज्यादा खूबसूरत लगती है.
सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है,
पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे.
Attitude Instagram Captions Hindi
तुम लाख झालरे लगा लो पर
रौशनी तो हमारे आने से ही होगी.
सुन पगले मैं जिद्दी हूं लेकिन तेरी तरह अकडू नहीं.
सुनो जी मुझे अब सुकून चाहिए
मतलब दफा हो जाओ मेरी जिंदगी से.
ना सजा ना माफ़ी जलने वालो के लिए
अपनी सेल्फी ही काफी.
तू आग है तो मैंतुझे जलाने वाली माचिस हूं.
मुझे Makeup की जरूरत नहीं
क्योंकि मुझे मेरी Smile ही क्यूट बनाती है.
आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को जिनकी
वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े.
जो भूल चुका है तुम्हें वो भी याद करेगा
बस उसके मतलब के दिन आने दो.
कुछ इसलिए भी Mute रहती हूँ
जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ.
मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ
आग अपने आप लग जाती है.
उम्मीद कम रखिए
खुशी बेहिसाब होगी.
नफ़रत के बाद जो मोहब्बत होती है
वही मोहब्बत बेइन्तहां होती है.
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम कर न पाऊं
कहीं भी वो जिक्र हो तुम.
एक दुसरे से करते है प्यार हम
एक दुसरे के लिए बेकरार हम.
किस्मत वाले हो जाये हम दोनों
तुम हो और हम हो और मोहब्बत हो जाये.
जब दिल एक है तो दिल में रहने
वाला भी एक ही होना चाहिए.
मुझे नहीं चाहिए वो दुनिया
जिस दुनिया में तू मेरे साथ न हो.
उम्र भर तैयार है हम मुस्कुराने काे
बस शर्त ये है की तुम साथ मुस्कराना.
जिसकी सज़ा सिर्फ तुम हो
मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है.
जीत लेती थी दिल दो बातें करके
पागल सा कर गयी मुझे प्यार करके.
तु मेरे दील पर हाथ रखके तो देख
मे तेरे हाथो पर दील ना रखदु तो केहना.
रुलाया ना कर ऐ ज़िंदगी
मुझे चुप कराने वाला कोई नही है.
आँसू वो खामोश दुआएँ है
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है.
इंसान की ख़ामोशी का मतलब
ये है कि वो टूट चूका है.
प्यार दिल से निभाना चाहिए ना कि
दुनिया को दिखाने के लिए करना चाहिए.
ना तंग कर मुझे जीने दे ऐ जिन्दगी
तेरी कसम मैं तेरे आगे हार गया.
मैं नाराज़ नहीं हूं तुम से
पर तुमने दिल दुखाया है मेरा.
कुछ जख़्मों की कोई उम्र नहीं होती
जिंदगी bhar साथ चलते है.
दर्द सह कर भी मुस्कराते हैं हम
अपने ज़ख्म खुद जलाते हैं.
आज खुद को इतना तनहा महसूस किया
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो.
तेरी यादें ही मेरी इबादत है फिर क्यूँ कहते हो
दुआओं में याद रखना.
सब कुछ देकर भी तू ऐ जिन्दगी
कुछ ना कुछ कमी रख ही देती है.
Short Instagram Captions Hindi
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्या हूँ
ये तुझे वक्त बताएगा!
खुशियों का कोईभी रास्ता नहीं
खुश रहना ही एक रास्ता है.
जिस दौर से हम गुजरे हेना बेटा
अगर तुम होते तो गुजर जाते.
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ Life भी सिखाती है.
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं !
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर जबकि
हमें चलना है Apne ही पैरों पर.
ऊपर वाला भी Aashiq है हमारा
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे.
रास्ते बदलो मत रास्ते बनाओ.
क्या मज़ा जीने में जब तक
आग ना लगे दुश्मन के सीने में.
मंज़िल तो मौत है सफर का मज़ा लो.
तुमसे गुस्सा होकर भी तुम्हे ही ढूंढा करता हूं.
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं.
अपना टाइम आगया.
माफ़ी गल्तियों की होती है धोखे की नहीं.
तक़दिर हाथों में है लकीरों में नहीं.
रिश्ता कोई भी हो मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही.
जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज़ हैं.
मेरी सोच और मेरी पहचान
दोनो ही तेरी औकात से बाहर है.
सुन पगली तेरे zevar से कीमती मेरे Tewar है.
सुनो सबकी पर करो खुद की.
आज Ignore कर रहे हो कल याद करोगे.
जो जाते हैं आगे जाने दो
सबको पीछे छोडुंगा वक्त आने दो.
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दे
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे.
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ
मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं.
जिनकी नज़रो में हम अच्छे नही
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.
समय अच्छा जरूर आता है
मगर समय आने पर.
आग अपने ही लगाते हैं
ज़िन्दगी को भी लाश को भी.
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं
कुछ करना पड़ता है.
ज़िन्दगी मुश्किल है हर मोड़ पर
जीत मिलती है अपने ज़ोर पर.
Unique Instagram Captions in Hindi
चर्चे उन्हीं के होते है जिनके
मिजाज कुछ अलग से होते है.
जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे
But कोई बात नहीं it’s ok.
अपनी गलतियों से मिले
अनुभव को याद रखा करो.
ना चांद अपना था, ना तू अपना था,
काश ये दिल भी मान ले कि सब सपना था.
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
थोड़ा पागल बनना पड़ता है.
बस कर ऐ दिल उसके बिना अब
तेरा धड़कना भी अच्छा नहीं लगता.
जहाँ sach ना चले वहां झूठ ही सही
जहाँ hak ना चले वहां लूट ही सही.
अक्सर गिरे हुए लोग हमारी Life में
आकर हमें महँगे सबक दे जाते हैं.
नींद आने के लिए हजारों दवाइयां है
पर नींद ना आने के लिए
सिर्फ मोहब्बत ही काफी है.
वो मेरी गलतियाँ निकालते है
क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है.
दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन Dil कहता है देखा जाएगा.
तू जिद हे इस दिल की वरना
इन आँखो ने और भी हसीन चेहरे देखे हे.
दुश्मन हो कितने भी पापी उसके
लिए Only हम अकेले ही काफी.
ऐटिटूड जो कल था वो आज Bhi है
Life ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.
जितना तेरा दिमाग खराब होता है ना
उतना तो मैं घर छोड़ कर आता हूँ!
जो सोच लिया वही करती हूं मै
वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.
अपुन का Style भी साला Amazon जैसा है
लोग कहते है और दिखाओ और दिखाओ.
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग.
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं अपनी Jidd पर जीते है.
वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कश्तियां जिद पर होती है.
Instagram Captions Hindi vs. English Captions
English is the most commonly used language on Instagram, with over 1 billion users worldwide. English captions can reach a global audience and increase the post’s visibility. It can also showcase the writer’s proficiency in the language, which can be impressive and credible.
However, English captions may not convey the same emotional or cultural appeal as Instagram captions in Hindi. Hindi captions can create a personal connection with the Hindi-speaking audience and showcase the writer’s cultural awareness and creativity. Instagram Captions Hindi can also reach a more targeted audience and create a sense of exclusivity.
Conclusion
Instagram Captions Hindi is a great way to connect with a wider audience and express yourself in a more meaningful way. And with our list of captions for both boys and girls, you’ll never run out of ideas for your next post. And you never know who you might reach and how you can impact someone’s life.
FAQ’s
What is The Ideal Length for An Instagram Caption?
A: Instagram captions can be up to 2,200 characters long, but it’s recommended to keep them short and sweet, ideally between 138-150 characters.
How do I Make My Instagram Captions More Engaging?
A: You can make your Instagram captions more engaging by asking questions, using humor, sharing a personal story, or using relevant hashtags.
Can I Edit My Instagram Caption After Posting it?
A: Yes, you can edit your Instagram caption after posting it. Simply go to the post, tap the three dots in the top right corner, and select “Edit.”